Farmers Protest: 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर परेड को लेकर खाप पंचायतों का बड़ा ऐलान

1/20/2021 2:28:23 PM

जींद(अनिल): केंद्र सरकार और किसानों के बीच कृषि बिलों को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है।  हरियाणा के जींद में बुधवार खापों ने लिया फैसला  26 जनवरी को लेकर बढ़ा फैसला किया। खापों  ने बताया कि ट्रेक्टर परेड के लिए हरियाणा के किसान 24 को ही दिल्ली कूच करेंगे। इसके साथ ही आंदोलन उग्र न हो इसके लिए भी खापें आंदोलन की निगरानी करेगी।  

बता दें कि कंडेला खाप ने दिल्ली परेड के लिए 2000 ट्रेक्टर भेजने का फैसला लिया है। खाप का कहना है कि अगर सरकार ने हमे रोकने की कोशिश की तो हम बेरीगेट तोड़ कर आगे जायगे। 26 के बाद विधायकों और सांसदों पर  इस्तीफे के लिए दबाव बढ़ाया जाएगा। खापों के सदस्यों ने कहा हम शांतिपूर्वक दिल्ली के लिए कूच करेंगे, इसलिए कमिटियों का गठन किया गया है. इस महापंचायत में खापों ने एलान किया कि जब तक कानून वापसी नहीं होती तब तक घर वापसी नहीं होगी। हरियाणा के जींद में किसानों ने 26 जनवरी को दिल्ली में प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड के लिए रूट प्लान तैयार कर दिया है।किसानों ने गांव और खाप सदस्यों की कमिटी का गठन किया है, जो पूरे मार्च को कंट्रोल करेगी।  

Isha