किसान आंदोलन को लेकर बड़ी खबर: हरियाणा के इस गांव ने ली जान माल के नुकसान की जिम्मेदारी

1/23/2021 3:03:50 PM

जींद (अनिल): दिल्ली में 26 जनवरी को प्रस्तावित ट्रेक्टर परेड के लिए हरियाणा के किसानों ने बड़े स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। जींद जिले के बड़ोदा गाँव ने 35 लाख रुपए इक्क्ठा किए है ताकि ट्रैक्टर परेड में होने वाले ख़र्च और किसी प्रकार के नुकसान की भरपाई की जा सके । गांव के किसानों ने बताया की वो 24 जनवरी को दिल्ली कूच कर देंगे और इस दौरान अगर किसी के साथ अगर कोई भी अनहोनी होती है तो गाँव मिलकर उसकी भरपाई करेगा | ग्रामीणों ने बताया की दिल्ली ट्रैक्टर परेड में उनके साथ महिलाए भी शामिल होंगी।


ग्रामीणों की वो हर घर से और प्रति एकड़ 200 रुपए इक्क्ठा कर रहे है | उन्होंने बताया की बड़ोदा हलके का बड़ा गाँव है और पिछले साल गाँव के छोटे से कार्यक्रम में 2 करोड़ रुपए इक्क्ठा कर दिए थे ये तो छोटी सी राशि है | इसके अलावा जिसकी जितनी क्षमता है उसके हिसाब से ग्रामीण सहयोग कर रहे है | हमारा शुरू दिन से टिकरी बॉर्डर पर लंगर भी चल रहा है।  



जान और माल के नुक्सान की जिम्मेदारी लेने वाले जींद जिले के इस पहले गाँव ने किसान आंदोलन के लिए हुंकार भरदी है | किसानो ने कहा की  आंदोलन में ट्रैक्टर के जत्थे के साथ बैरिकेडिंग हटाने के लिए भी साधन लेकर रवाना  होर रहे है | हम पूरी तैयारी के साथ दिल्ली रवाना हो रहे है | ग्रामीणों ने एलान किया अभी तो 35 लाख रुपए इक्क्ठा हुए है और अगर और जरुरत पड़ी और भी पैसा इक्क्ठा किया जाएगा |  किसानो ने कहा आंदोलन को हम कर रहे है फंडिंग और आखिर तक जारी रहेगा ये सहयोग | 

 

 

Isha