कृषि कानूनों के खिलाफ 6 तारीख को फिर इकट्ठे होंगे किसान, चढ़ूनी ने VIDEO जारी कर किया ऐलान

10/3/2020 5:06:41 PM

कुरुक्षेत्र (विनोद): भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कृषि कानूनों को लेकर सभी किसानों से अपील की है कि सभी 6 अक्तूबर को सुबह 10 बजे सिरसा पहुंचे। उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला तथा रणजीत चौटाला के आवास का घेराव करके उन पर इस्तीफा का दबाव बनाया जाएगा और उनसे मांग की जाएगी कि वह सरकार से अपना सर्मथन वापिस ले। 

चढ़ूनी ने कहा कि हमारी मांग है कि सभी आजाद एमएलए और सभी जेजेपी के एमएलए तथा जेजेपी की पूरी पार्टी सरकार से समर्थन वापिस ले लें क्याेंकि देश बिकने तथा निलाम होने की कगार पर आ गया है। मजदूर से लेकर व्यापारी तक सब बर्बाद हो चुके है। एक तरफ जहां देश की जेडीपी 24 प्रतिशत कम हो रही है  वहीं पर अंबानी की आमदनी भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है  और अब  सरकार देश को बेचकर उनकी झोली में डाल देना चाहती है। उन्होंने कहा कि किसानों के हक के लिए सब राजनेताओं को सत्ता छोड़कर हमारे बीच में आना चाहिए।  

 

Manisha rana