BJP नेता चंद्रप्रकाश कथूरिया के खिलाफ पार्टी ने की बड़ी कार्रवाई, सुभाष बराला ने जारी किए ये आदेश

5/24/2020 12:04:44 PM

चंडीगढ(धरणी)- भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष तथा हरियाणा शुगरफेड के पूर्व चेयरमैन चंद्रप्रकाश कथूरिया सेक्टर-63 चंडीगढ़ स्थित एक सोसायटी की तीसरी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में नीचे गिर गए थे। आज हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बाराला द्वारा इस मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए चंद्रप्रकाश कथूरिया को पार्टी प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि शुक्रवार शाम सेक्टर 63 चंडीगढ़ की एक सोसायटी में चंद्रप्रकाश किसी से मिलने आए हुए थे। इसी दौरान वह एक इमारत की तीसरी मंजिल से संदिग्ध परिस्थितियों में गिर पड़े इसकी सूचना पुलिस काे दी गई जिसके बाद पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए पीजीआई पहुंचाया। कथूरिया काे कई जगह चोटें आई थी।

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया था। भाजपा नेता काे गिराया गया या उन्हाेंने छलांग लगाई, इसकी अब जांच की जा रही है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक पूरे मामले के पीछे प्रेम प्रसंग कारण बताया गया था।  

Isha