हरियाणा: JJP मुख्यालय में कार्यरत कुक कोरोना पॉजिटिव, ऑफिस में आवागमन पूरी तरह से बंद

7/24/2020 11:52:35 AM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रही।  जेजेपी (जननायक जनत पार्टी) के चंडीगढ़ मुख्यालय में कोरोना पहुंच गया है। ऑफिस में कार्यरत कुक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद से जेजेपी मुख्यालय पर जाने से रोक लगा दिया गया है और ऑफिस को पूरे तरीके से सेनिटाइज किया जा रहा है।

हालांकि राहत वाली बात ये भी है कि ऑफिस के बाकि स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कुक के कोरोना पाजिटिव आने के बाद जेजेपी ऑफिस में आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और पार्टी ऑफिस को सैनिटाइज कराया जा रहा है। 

बता दें कि इससे पहले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के सचिव राहुल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और इसी के चलते ऑफिस के पूरे स्टाफ के कुल 60 कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया था। जिसमें 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली थी, हालांकि स्टाफ के बाकि लोग नेगेटिव आए थे।  

Isha