BREAKING: चुनाव आयोग ने की बरोदा उपचुनाव के तारीख की घोषणा, इस दिन होगी वोटिंग

9/29/2020 4:23:26 PM

नई दिल्ली(कमल कांसल): हरियाणा में बरोदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की भारतीय चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है। आयोग ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया है कि बरोदा विधानसभा सीट के उप चुनाव में 3 नवम्बर को मतदान होगा और 10 नवंबर को नतीजे आएंगे। 

आयोग ने जानकारी देते हुए चुनाव संबंधी अन्य तारीखों की भी जानकारी दी है, जिसमें प्रत्याशियों के नामांकन शुरु होने की तारीख 9 अक्तूबर व अंतिम तारीख 16 अक्तूबर तय की गई है। इसके बाद 17 अक्तूबर को नामांकन की स्क्रूटनी होगी। प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापिस लेने की अंतिम तारीख 19 अक्तूबर है।

बता दें कि पिछले चुनाव में सोनीपत जिले की बरोदा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी श्रीकृष्ण हुड्डा ने जीत दर्ज की थी, लेकिन 12 अप्रैल को स्वास्थ्य समस्या के चलते उनका निधन हो गया, जिस कारण बरोदा विधानसभा सीट खाली हुई थी, जिसका 6 माह के भीतर उप चुनाव कराया जाना अनिवार्य था।

Isha