जुलाना से बड़ी खबर: वार्ड 4 में अचानक लगी आग, लाखों का नुकसान

punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 07:30 PM (IST)

जुलाना (विजेंद्र बाबा): जुलाना कस्बे के वार्ड नंबर 4 में सोमवार सुबह लगभग 9:00 बजे एक मकान में अचानक आग लग गई। घटना में घर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर पूरा राख हो गया।

जानकारी के अनुसार, सतीश नामक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ इस मकान के ऊपर बने कमरे में किराए पर रहता था। घटना के समय वह दिहाड़ी मजदूरी करने गया हुआ था। काम पर रहते हुए ही उसे पड़ोसियों ने फोन कर आग लगने की सूचना दी। जब वह घर पहुंचा तो देखा कि उसका सारा सामान आग की लपटों में जलकर नष्ट हो चुका है। यहां तक कि कमरे में रखी चारपाई भी राख में बदल गई।

सतीश के अनुसार, आग की इस घटना में उसका लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है और अब उसके पास दो वक्त की रोटी का अनाज तक नहीं बचा है। उसने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है ताकि वह अपना जीवन-यापन जारी रख सके। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक घर में रखा लगभग सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static