कैथल में पहला कोरोना पॉजीटिव केस, तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटा शख्स पाया गया संक्रमित

4/4/2020 5:44:07 PM

कैथल(सुखविंद्र) : देश भर में जहां कोरोना वायरस के पॉजीटिव केस आ रहे थे वहीं आज हरियाणा के कैथल से भी पहला पॉजिटिव केस सामने आया है। मामला कैथल सिरटा रोड महादेव कालानी का है। पॉजीटिव व्यक्ति निजामुद्दीन दिल्ली में आयोजित तबलीगी जमात में शामिल होने के लिए गया था, जो 30 मार्च को ही कैथल वापिस लौटा था। 

 दहशत में है। आई.जी. ने बताया कि यह 62 वर्षीय व्यक्ति 8 मार्च से 12 मार्च तक निजामुद्दीन मरकज में रहा। इसके बाद 12 से 30 मार्च तक अलग-अलग स्थानों व मस्जिदों में घूमते हुए कैथल पहुंचै। ये 30 मार्च को कैथल में आया।

कैथल प्रशासन ने अगले ही दिन 31 मार्च को तबलीगी जमात में शामिल होने वाले 4 लोगों को उठाकर कैथल सिविल अस्पताल में बनाए गए आइशोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया था। इनमें 3 की रिपोर्ट नेगटिव आ गई है और एक की पॉजीटिव है। 
 

Isha