हरियाणा कैबिनेट की मीटिंग में किसानों के लिए बड़ा एलान

3/31/2020 3:19:26 PM

चंडीगढ़(धरणी)- मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में मंगलवार को हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक के उपरांत उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 अप्रैल से सरसों और 20 अप्रैल से गेहूं फसल की खरीद शुरू की जाएगी।

उन्होंने बताया कि खरीद के लिए अतिरिक्त मंडियां बनाई जाएंगी। जो किसान 1 महीने की देरी से गेहूं मंडी में लाएगा उसे सरकार बोनस देने पर विचार कर रही है। केंद्र की मंजूरी के लिए इसे लेकर प्रस्ताव भेजा जाएगा यदि केंद्र बोनस देने को मंजूरी देता है तो हरियाणा सरकार किसानों को बोनस देगी।

लॉकडाउन के दौरान मजदूरों के पलायन पर डिप्टी सीएम ने कहा कि हर डीसी के पास एक करोड़ रुपए भेज दिए गए हैं। प्रवासी मजदूर प्रदेश के उद्योग एवं कृषि की रीढ़ की हड्डी हैं उनको पर्याप्त खाना और सुविधाएं देना हमारी जिम्मेदारी है। जिन इलाकों में अभी खाना नहीं पहुंच पाया है वहां पर रोडवेज की बसें भेजी जाएंगी, जिनकी सीटें हटाकर उन्हें तैयार किया जाएगा। सभी ग्राम पंचायतों को भी सैनिटाइज कराया जाएगा।

Isha