हरियाणा में तीसरे दिन 2 हजार से कम मिले कोरोना के नए केस, 27 ने तोड़ा दम, रिकवरी रेट 82% पार

9/23/2020 8:26:41 PM

डेस्क: हरियाणा में लगातार तीसरे दिन 2 हजार से कम कोरोना के नए केस सामने आए। नए केसों में अब कमी आने लगी है। आज प्रदेश में कोरोना के 1986 नए केस सामने आए, वहीं 27 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1233 पहुंच गया है। इसके साथ ही आज 2571 मरीज ठीक होकर घर लौटे। ठीक होने वालों की संख्या अब तेजी से बढ़ती जा रही है। जिससे रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 116856 पहुंच चुका है, जिसमें से 19276 मामले सक्रिय हैं। इसके साथ 401 की हालत नाजुक बनी हुई है, इनमें 345 की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 56 वेंटिलेटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। प्रदेश में अभी तक 96347 लोग कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं। 

देखें अपने जिले की रिपोर्ट हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, (23 सितंबर)-



गंभीर हालात वाले मरीजों का विवरण-

vinod kumar