हरियाणा में कोरोना के 1562 नए केस मिले, 2403 मरीज हुए ठीक, रिकवरी रेट 87% के पार

9/29/2020 9:43:51 PM

डेस्क: हरियाणा में कोरोना वायरस के रोजाना मिलने वाले नए केसों की संख्या में काफी गिरावट आई है। कुछ पिछले जहां कोरोना के 2500 के आस-पास नए केस मिल रहे थे, वहीं अब यह संख्या 1500 के करीब पहुंच गई है। वहीं दूसरी तरफ ठीक होने वालों की संख्या अब रोजाना 2 हजार से ऊपर ही रह रही है। आज प्रदेश में 1562 नए केस मिले, तो वहीं 2403 लोग कोरोना को हराकर घर लौटे। 

ठीक होने वालों की संख्या में तेजी आने से अब रिकवरी रेट 87.27 फीसदी पहुंच गई है। सक्रिय मरीज अब 14804 रह गए हैं। लेकिन इस राहत के बीच एक चिंता की बात यह है कि कोरोना से मरने वालों की संख्या कम नहीं हो रही। आज 25 लोग कोरोना से जंग हार गए। प्रदेश में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 1356 पहुंच गई है।

देखें अपने जिले की रिपोर्ट हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, (29 सितंबर)-



गंभीर हालात वाले मरीजों का विवरण-

vinod kumar