बेरोजगारी के मामले में नम्बर-1 पर पहुंचा हरियाणा, कोरोना के कारण गई सैकड़ों लोगों की नौकरियां

7/8/2020 5:33:10 PM

पंचकूला(उमंग): प्रदेश के मुख्यमंत्री बेशक उद्योगों के माध्यम से, नौकरियों के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने की बात कर रहे हैं, लेकिन हरियाणा में स्थिति इसके बिल्कुल विपरीत है। यहां बेरोजगारी दर 33.6 तक पहुंच गई है जो सब राज्यों से कहीं ज्यादा है।

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन का एलान किया था जिसके चलते 130 करोड़ की आबादी वाले देश में कई उद्यम बंद हो गए हैं। बेरोजगारी की दर शहरी क्षेत्रों में सबसे अधिक बढ़ी है। कोविड-19 के मामलों की वजह से रेड जोन वाले क्षेत्रों में यह दर 29.22 प्रतिशत है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 26.69 प्रतिशत है।

टॉप 10 में ये राज्य शामिल
आपको बता दें जून महीने के ताजा आंकड़ो के अनुसार हरियाणा 33.6 प्रतिशत के साथ पहले नम्बर पर है वहीं त्रिपुरा 21.3, झारखंड 21, केरल 20.1, बिहार 19.5, दिल्ली 18.2, जम्मू-कश्मीर 17.9, पंजाब 16.8, तेलंगना 15.5 और छत्तीसगढ़ 14.4 और राज्सथान 13.7 के साथ टॉप 10 राज्यों में शामिल है। एक सर्वे के अनुसार पूरे देश में 12 करोड़ से ज्यादा लोगों को नौकरी गंवानी पड़ी है। इनमें फेरीवाले, सड़क के किनारे सामान  बेचने वाले, निर्माण उद्योग में काम करने वाले कर्मचारी और कई लोग हैं जो रिक्शा को ठेला चलकर गुजारा करते थे।

बता 2 महीने पहले के मई के आंकड़ों के अनुसार कुछ समय पहले तक भारत के पुड्डुचेरी में सबसे अधिक 75.8 प्रतिशत बेरोजगारी थी, उसके बाद पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में 49.8 प्रतिशत, झारखंड में 47.1 फीसदी और बिहार में यह आंकड़ा 46.6 प्रतिशत था।  

 

 

Isha