हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, आज रात 12 बजे से बंद किए जाएंगे शराब के ठेके
punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 05:16 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी)- कोरोना वायरस के सक्रमण को रोकने के लिए भारत में 21 दिनों का लॉक डाउन हो गया है। इस बीच सभी तरह की दुकानों को बंद कर दिया गया लेकिन शराब के ठेको पर अभी तक सरकार ने किसी भी तरह की रोक नहीं लगाई थी। हरियाणा सरकार ने पहल करते हुए आज रात 12 बजे से पूरे प्रदेश के ठेको को बंद करने का एलान किया है। बता दें कि हरियाणा में अभी तक कुल 17 मामले सामने आ चुके है जिस कारण सरकार और पुलिस ने आम लोगों पर सख्ती करना शुरू कर दिया है।