रोजी रोटी की तलाश में आए थे अब हुए बेघर, लाखों लोग सड़कों पर रहने के लिए मजबूर

3/29/2020 4:48:30 PM

सोनीपत(पवन राठी)- देश में कोरोना के खतरे को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन के आदेश है बावजूद इसके दिल्ली एनसीआर ओर बड़े शहरों में सड़कों लाखों लोग अपने घरों को जाने को मजबूर है। इस समय सड़को पर जो लोग मौजूद है उनमें ज्यादातर मजदूर तबके से है जो रोजी रोटी की तलाश में अपने दूर दराज गावो से निकलकर शहरों में आये थे। लेकिन कोरोना जैसी महामारी ने उनके लिए जीना मुश्किल कर दिया है।

सोनीपत में नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार दौड़ रहा ट्रक रसोई गैस सिलेंडरों से भरा है और सैकड़ो लोग जान जोखिम में डालकर इसकी छत पर सवार है।  हरियाणा में सोनीपत, पानीपत, बहादुरगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, रोहतक, झज्जर के इंडस्ट्रियल एरिया में कई लाख लोग यूपी, बिहार, झारखंड, बंगाल से नोकरी के लिए रहते है जिन्हें वापस अपने घर जाने के लिए मुशीबतों का सामना करना पड़ा है हरियाणा सरकार ने बसे भी भेजी है जो इन सड़को पर मौजूद लोगों को उनके घर पर सुरक्षित पहुंचेंगी लेकिन सड़को पर मौजूद लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा है कि सारे प्रयास नाकाफी नज़र आ रहे है। पुलिस निजी वाहनों की मदद से भी इन लोगो को घर भेजने के प्रयास में है।
 

Isha