लॉक डाउन के बाद हरियाणा भर में बारिश का कहर, चिंता में किसान, खेतों में तैयार है फसल ल

3/27/2020 10:47:43 AM

डेस्कः हरियाणा में आज हुई तेज बारिश ने किसानों की मुश्किलों को और बढ़ा दिया। भारत में पहले ही कोरोना वायरस को लेकर किए लॉक डाउन से लोगों का बहुत नुक्सान हो रहा है वहीं अब इसकी बाकी कसर बारिश ने पूरी कर दी। आज हरियाणा में तेज बारिश से किसानों को और मुसीबत में डाल दिया। खेतो में फसल पक के तैयार है पर इस बेमौसमी बारिश ने उस फसल को काफी नुक्सान पहुंचाया ।

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री ने पूरे भारत में 21 दिन का लॉक डाउन का एलान कर दिया था, जिसके बाद इस आदेश की पालना करने हुए सभी राज्यों ने अपने शहर को लोगों की सुरक्षा के लिए उन्हें घर में रहने के लिए कहा। लॉक डाउन का असर पूरे भारत में देखने को मिल रहा है। प्रदेश में सरकार किसनों, दिहाड़ीदारों और मजदूरों की और फोकस कर रही है ताकि उन्हें कोई परेशानी न आए। आपको बता दे कल अभय सिंह चौटाल ने भी सरकार से किसानों की और ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि किसान की कमाई और मेहनत दोनों दांव पर लगी है। सरकार इसके बारे कुछ सोचे।  

Isha