Haryana News Bulletin: पढ़ें दिन भर की 10 बड़ी खबरें

7/5/2019 10:39:27 PM

राजनीति से लेकर अपराध जगत तक, पढ़ें हरियाणा की दस बड़ी खबरें पंजाब केसरी के इस न्यूज बुलेटिन में...

पहलवान बजरंग ने PM मोदी को किया ट्वीट, खेल नीति पर फिर उठाए सवाल
दुनिया के नंबर-1 पहलवान बजरंग पूनिया ने एकबार फिर हरियाणा सरकार को घेरा है। उन्होंने प्रदेश की खेलनीति पर सवाल उठाते हुए हरियाणा सरकार पर खिलाड़ियों को झूठा और लालची साबित करने का आरोप लगाया। पहलवान बजरंग पूनिया ने सरकार को झूठ ना बोलने की नसीहत दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा खिलाड़ियों को झूठा और लालची साबित करने पर तुली हरियाणा...

पहलवान बजरंग पूनिया के ट्वीट पर सीएम मनोहर ने दिया जवाब
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा चुनावों को लेकर करनाल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। वहीं बैठक के बाद मीडिया के समक्ष उन्होंने पहलवान बजरंग पूनिया के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि हरियाणा की खेल नीति पूरे देश में सबसे बढिय़ा है, अगर उनकी कहीं छोटी मोटी बात है तो उनसे बातचीत की जाएगी।

इनेलो जिलाध्यक्ष के विवादित बोल- भाजपा में शामिल हो रहे मांस खाने वाले लोग
हरियाणा में इन दिनों भाजपा बेशक अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करवा कर बम्पर भर्ती कर रही हो, लेकिन यह बात अन्य दलों को हजम नहीं हो रही है। इसी को लेकर इनेलो के नव-नियुक्त जिलाध्यक्ष ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नए विवाद को जन्म दे दिया है। मीडिया के रूबरू हुए इनेलो के जिलाध्यक्ष महाबीर गुलिया ने जहां इनेलो को घास खाने वाली पार्टी...

सौगात: सीएम मनोहर ने किया 34 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज कैथल के रेस्ट हाउस में किया 34 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। सीएम मनोहर लाल ने कार्यकर्ता सम्मान समारोह में हिस्सा लेने से पहले पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में 5 करोड़ 31 लाख 26 हजार रुपए की लागत से गुहला के सरकारी अस्पताल में बने आवासीय तथा मोर्चरी भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने गांव खरकां...

बजट पर हरियाणा वासियों की प्रतिक्रिया- कहीं मिली सराहना तो कुछ दिखे नाखुश
मोदी सरकार-2 का बही खाता पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सभी सेक्टर्स को खुश करने की पूरी कोशिश की है। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए कई उपायों की घोषणा की गई है। केंद्र सरकार द्वारा शुक्रवार को आम बजट जारी किया गया, जिसपर हरियाणा के अलग-अलग शहरों के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। इनमें कुछ वर्ग बजट...

राहुल गांधी ने चोरों व चाटुकारों से सबक ले लिया होगा: कैप्टन अभिमन्यु
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने राहुल गांधी से जुड़े एक सवाल पर बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी को एक प्रेरणादाई नेतृत्व नहीं दे पाए और कहीं न कहीं उनके सलाहकारों ने उनको नकारात्मक रवैया अपनाते हुए गुमराह किया। लेकिन जिस प्रकार से राहुल गांधी को उनके साथियों ने बरगला कर झूठ बोलने की कोशिश की उस झूठ को 130 करोड़ लोगों ने पकड़कर पहचान लिया और बीजेपी का...

मुहिम ड्रग्स फ्री हरियाणा: लाइव छापेमारी में चरस, गांजा, हेरोईन बरामद
ड्रग्स फ्री हरियाणा बनाने की मुहिम को लेकर आज रोहतक पुलिस ने रैनक और करतारपुरा कॉलोनी में छापेमारी कर करीबन डेढ़ सौ ग्राम चरस, गांजा और हेरोइन बरामद की है। इसके साथ पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जिनमें दो महिलाएं शामिल है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और हरियाणा को नशा मुक्त बनाया जाएगा।

राम रहीम की पैरोल अर्जी वापसी में सरकार की कोई दखलंदाजी नहीं: पंवार
सोनीपत में आज जिला कष्ठ निवारण समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्णलाल पंवार ने जनता की जनसमस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। पंवार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राम रहीम की पैरोल अर्जी वापसी में सरकार का कोई हाथ नहीं है। वहीं आम बजट पर कहा कि आज बजट देश के किसान, आम जनता...

लड़की की फोटो न लौटाने पर युवक का अपहरण, CCTV में कैद वारदात
फतेहाबाद के टोहाना उपमण्डल जाखल में एक युवक का सरेआम अपहरण करने से इलाके में सनसनी फैल गई। अपहरण की वारदात घटनास्थल पर लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई और इस सीसीटीवी फुटेज की मदद से जाखल पुलिस पीछा करते हुए पंजाब जा पहुंची। दरअसल अपहरणकर्ता पंजाब से आए थे और युवक को जबरन गाड़ी में डालकर पंजाब के पातड़ा थाने ले गए।

मामले में समझौता करने के लिए सब इंस्पेक्टर से मांगे 15 लाख, वीडियो वायरल
चीका थाना के पूर्व एस.एच.ओ. रामचंद्र देशवाल ने गांव पट्टी अफगान निवासी पिता-पुत्र पर एक मामले में समझौता करने के नाम पर 15 लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है। बता दें कि एक साल पूर्व 26 जून 2018 को पट्टी अफगान ड्रेन पर एक साइकिल सवार के साथ सब इंस्पैक्टर रामचंद्र देशवाल की कार से टक्कर हो गई थी। जिसके चलते टक्कर के बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया...

Shivam