सोशल डिस्टेनसिंग कायम करने के लिए हरियाणा की सतरोल खाप ने लिया बड़ा फैसला

3/29/2020 2:49:02 PM

नारनौंद:कोरोना वायरस का कहर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। वहीं सरकार सख्त हिदयात दे रही है कि अपने घरों से बाहर न निकले पर इसके बावजूद भी लोग घरों के बाहर घूमते नजर आ रहे है। हरियाणा में सोशल डिस्टेनसिंग को कायम रखने के लिए प्रदेश की सतरोल खाप ने बड़ा फैसला लिया है। खाप ने एलान किया है कि नियमों को तोड़ने पर खाप लोगों को सामाजिक जुर्माना लगाएगी। 

सतरोल खाप के सभी 27 गांवों में ठीकरी पहरा लगाया जाएगा और किसी भी अजनबी को गांव मे घुसने नहीं दिया जाएग। इसके साथ ही गांव में ताश खेलने व हुक्का पीने पर भी पूर्ण पाबंदी लगा दी है।  खाप ने ऐलान किया है कि  जो भी प्रशासन के नियमों को तोड़ेगा उस पर  जुर्माना लगाया जाएगा। आपको बता दें कि सतरोल खाप पहले भी अनेक कड़े फैसले ले चुकी है।  कोरोना की रोकथाम में सतरोल खाप का फैसला मिल के पत्थर का काम करेगा। 

Isha