हरियाणा के शिक्षा मंत्री बोले- बचाव के साथ किया जाएगा शिक्षा का प्रबंध, ऐसे खोले जाएंगे स्कूल

6/3/2020 3:46:32 PM

चंडीगढ़(धरणी):  हरियाणा के शिक्षा व पर्यटन मंत्री कंवर पाल गुज्जर ने कहा कि हरियाणा में जल्दी स्कूल खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि  कोरोना जल्दी खत्म होने वाला नही है। हमें अब इसके साथ ही जीना पड़ेगा। 

उन्होंने कहा कि अब हमें बच्चों कि शिक्षा की और ध्यान देने की जरूरत है जिसके लिए डेमो क्लासिस जुलाई से लगाई जाएंगी। इन क्लासिस में 50%बच्चे एक समय मे आएं व 50 दूसरे दौर में।  गुज्जर ने कहा कि जो समय निकल चुका है उसकी पूर्त्ति की लिए गरमियों सर्दियों की छुट्टियां रदद् की जाएंगी। 

Isha