रेलवे विभाग में तैनात कर्मचारी मिला कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आने वाले सभी लोगों की होगी जांच

5/24/2020 5:06:56 PM

गोहाना(सुनील जिंदल)- गोहाना रेलवे विभाग में तैनात एक कर्मचारी के कोरोना होने के पुष्टि होने के बाद रेलवे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही मेडिकल विभाग हरकत में आ गया है। पुलिस व् डाक्टरों की टीम रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई है। 

स्वास्थय विभाग द्वारा  कर्मचारी की हिस्ट्री जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। पॉजिटव रेलवे कर्मचारी के सम्पर्क में आने वाले सभी कर्मचारियों का जल्द मेडिकल करवाया जाएगा।  
पॉजिटिव कर्मचारी का परिवार पानीपत में रहता है। कर्मचारी 18 मई से खानपुर मेडिकल में भर्ती करवाया गया था। 

इन सबके बीच ये बात भी सामने आई कि दो मेडिकल विभागों की ताल मेल ठीक से नहीं हो पाया जिस कारण कई लोगों की जिंदगियां खतरे में पड़ सकती है।   छह दिन बाद गोहाना नोडल अधिकारी कर्मचारी को कोरोना होने की जानकारी दी है।

(अगर आप केवल सोनीपत की ही खबरें पढऩा चाहते हैं तो लाईक करें Facebook पेज Sonipat Kesari)

Isha