हरियाणा के शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों को लेकर किया ये ऐलान

4/21/2021 11:22:40 AM

चंडीगढ़(धरणी):  हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने कंवरपाल गुर्जर ने कल से प्रदेश के सभी स्कूलों गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि कोरोना को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। शिक्षा मंत्री ने 31 मई तक गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की है। बता दें कि कोरोना के चलते पहले से स्कूल बंद है। वहीं अगर हालात ऐसे रहते है तो छुट्टियां बढ़ाई भी जा सकती हैं  हरियाणा सरकार की तरफ से छुट्टियों के आदेश जारी  कर दिया गया है।

गौर रहे कि कोरोना महामारी का बच्चों पर सबसे ज्यादा असर पढ़ाई के रूप में पड़ा है। पिछले साल से बंद स्कूलों को इस साल के शुरू में खोलने की पहल की गई, लेकिन कोरोना वायरस ने ऐसा पलटवार किया कि फिर से बस बंद कर दिया गया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha