सरकार ने मानी मांग, जिनके गेट पास पहले कट चुके, आज वीडियोग्राफी के बीच खरीदेंगे उनका गेहूं

5/12/2021 10:23:18 AM

चंडीगढ़: आढ़तियों व किसानों की मांग को मानते हुए प्रदेश सरकार ने ऐसे गेहूं को खरीदने का निर्णय लिया है, जिसके गेट पास मंडियों में पहले ही कट चुके हैं। साथ ही वह बिना खरीद किए वास्तविक रूप से मंडियों में लंबित है। ऐसे गेहूं को सरकारी खरीद प्रक्रिया के अनुसार पूरी वीडियोग्राफी करवाते हुए 12 मई को खरीदा जाएगा।

बता दें कि लॉकडाउन के साथ 3 मई को मंडियों में कर दी थी बंद विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कृषि एवं किसान कल्याण कि प्रदेश की की मंडियों में अब तक कुल 83.49 लाख टन गेहूं की आवक हुई है। इसमें से कुल 80.90 लाख टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। वहीं, अब तक 499057 किसानों के 928981 जे फार्म बनाए जा चुके हैं। इसके बदले 13454 करोड़ रुपए की राशि सीधे किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है। गौरतलब है कि 3 मई को लॉकडाउन के साथ मंडियों में गेहूं की खरीद बंद कर दी थी। आढ़ती एसोसिएशन व भाकियू ने दोबारा से गेहूं खरीद शुरू करने की मांग की थी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha