हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, जानें कैसा रहेगा आने वाले दिनों का हाल

3/27/2020 1:31:43 PM

डेस्कः हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम का मिजाज सुबह से ही बदला हुआ है। वहीं हरियाणा के अनेकों जिलों में बारिश देखने को मिल रही हैं। इतना ही नहीं मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।  मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश में तेज हवाओं के साथ- साथ बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही हैं।

हरियाणा कृषि विश्वविघालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में 27 मार्च तक परिवर्तनशील मौसम रहेगा। इस दौरान कहीं-कहीं बादलवाई, हवाएं चलने व कहीं- कहीं गरजचमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। इसके बाद 28 मार्च से मौसम खुश्क रहेगा।

Isha