ATM से सैलरी निकालना व्यक्ति को पड़ा भारी, अचानक बिजली गुल होने से फंसी पेमेंट

4/4/2020 10:47:41 AM

रादौर(कुलदीप)- रादौर के एक शख्स को एटीएम से अपनी सैलरी निकालना उस वक्त भारी पड़ गया जब अचानक बिजली चले जाने के बाद ट्रांजेक्शन वही रुक गई। प्रभावित व्यक्ति सतीश शर्मा ने बताया की वह बीती 29 मार्च को रादौर के मेन बाजार में स्थित एटीएम में अपनी 10 हजार रुपए की निकालने गया था। जैसे ही उसने ट्रांजेक्शन की प्रक्रिया पूरी की तो अचानक बिजली गुल होने के कारण एटीएम मशीन बन्द हो गई और उसकी पेमेंट नहीं हो सकी।

थोड़ी देर बाद ही उसके फोन में 10 हजार निकाले जाने का संदेश आया, जबकि एटीएम मशीन बन्द हो जाने के कारण उसे वो राशि प्राप्त ही नही हुई। उसने बताया कि जिसके बाद उसने इसकी शिकायत बैंक में भी की पर वहां से भी उसे बैंक अधिकारियों ने कोरोना का हवाला देते हुए फिलहाल इस बारे कोई संतोषजनक जवाब नही मिला।

सतीश शर्मा ने बताया कि सैलरी की पेमेंट न मिलनी की वजह से अब उसे परिवार का खर्च चलाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ जहाँ पहले ही लॉकडाउन के कारण काम धंधे बंद पड़े है, वही इस प्रकार की दिक्क्तों से आम आदमी की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। 

Isha