हरियाणा में सरपंचों को नहीं, CM को ट्रेनिंग की जरूरत: जयहिंद

5/2/2017 7:20:24 AM

रोहतक:आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने सरकार द्वारा सोमवार से प्रदेश के 2 विश्वविद्यालयों में शुरू किए गए सरपंचों के प्रशिक्षण को गैर-जरूरी तथा प्रदेशवासियों का ध्यान असल मुद्दों से भटकाने वाला करार दिया। पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में जयहिंद ने कहा कि आज हरियाणा के सरपंचों एवं अन्य पंचायत प्रतिनिधियों की बजाय प्रशिक्षण की जरूरत मुख्यमंत्री, मंत्रियों तथा विधायकों को है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यह भी नहीं पता कि हरियाणा में आई.आई.एम. कहां है और जिस रैली में वह लोगों को बिजली चोरी न करने की नसीहत देते हैं उसी रैली में बिजली चोरी होती है। 

जयहिंद ने कहा कि सरकार द्वारा गांवों के विकास के लिए सरपंचों व पंचायत प्रतिनिधियों को ग्रांट न देकर उन्हें प्रशिक्षण के नाम पर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने सरपंचों व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि की मांग करते हुए कहा कि आज पंचायत प्रतिनिधियों की हालत यह है कि उन्हें डी.सी. रेट के आधार पर भी मासिक मानदेय नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा कि जिस तरह सरकार द्वारा विधायकों, सांसदों को वेतन दिया जा रहा है और उन्हें पैंशन की सुविधा दी जा रही है, उसी तरह सरपंचों का वेतन बढ़ाते हुए पूर्व सरपंचों व पार्षदों को पैंशन की सुविधा दी जाए।