Haryana: अब पंचकूला में स्वास्थ्य सेवाएं होंगी मजबूत, विभाग इन पदों पर करने जा रहा भर्ती
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 04:05 PM (IST)
पंचकूला: शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग नई भर्तियां करने जा रहा है। स्टेट अर्बन हेल्थ मिशन के तहत पंचकूला के विभिन्न शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर, स्टाफ नर्स और लैब टेक्नीशियन की नियुक्ति की जाएगी। विभाग का कहना है कि इन नियुक्तियों से स्थानीय नागरिकों को अधिक सुगम, त्वरित और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। कुल पांच डॉक्टर रखे जाएंगे, जिनमें दो विशेषज्ञ डॉक्टर (स्त्री रोग/प्रसूति विशेषज्ञ) और तीन मेडिकल ऑफिसर शामिल हैं।
- सेक्टर-26 स्थित सरकारी पॉलीक्लिनिक में एक विशेषज्ञ डॉक्टर और एक मेडिकल ऑफिसर तैनात होंगे।
- सेक्टर-16 अर्बन हेल्थ सेंटर में एक विशेषज्ञ डॉक्टर नियुक्त किया जाएगा।
- सेक्टर-19 की अर्बन डिस्पेंसरी में दो मेडिकल ऑफिसर काम करेंगे।
डॉक्टरों के साथ-साथ शहर में चार स्टाफ नर्स सेक्टर-26 पॉलीक्लिनिक में और एक लैब टेक्नीशियन की भी भर्ती की जाएगी। स्टाफ नर्सों की नियुक्ति से रूटीन मरीज देखभाल, डिलीवरी और वार्ड संचालन में सुधार होगा। लैब टेक्नीशियन की तैनाती से जांच संबंधी सुविधाओं में तेजी आएगी और मरीजों को समय पर सटीक रिपोर्ट मिलेगी।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि डॉक्टरों, नर्सों और तकनीकी कर्मचारियों की संयुक्त नियुक्ति से पंचकूला के स्वास्थ्य केंद्रों का कार्यक्षेत्र बेहतर होगा और नागरिकों को अधिक गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मिलेंगी।
सभी पद कॉन्ट्रैक्ट आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें आवश्यकता और प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन निर्धारित प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों सहित 8 दिसंबर 2025 शाम 4 बजे तक सिविल सर्जन कार्यालय, ए-ब्लॉक, पांचवीं मंजिल, सेक्टर-6, पंचकूला में जमा कर सकते हैं।