Haryana Olympic Association: हरियाणा ओलंपिक संघ के नतीजे घोषित, जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी
punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 06:22 PM (IST)

चंडीगढ़ (संजय अरोड़ा) : हरियाणा ओलंपिक संघ के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। जसविंदर मीनू बेनिवाल हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाए गए हैं। मंत्री कृष्ण लाल पंवार जनरल सेक्रेटरी चुने गए हैं। सिरसा जिला के मूल निवासी जसविंद्र बैनीवाल उर्फ मीनू बैनीवाल हरियाणा ओलिम्पक एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए हैं। इसके अलावा एसोसिएशन में 8 उपाध्यक्ष, 1-1 महासचिव एवं कोषाध्यक्ष, 2 संयुक्त सचिव एवं 3 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन किया गया है। शनिवार को हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी एवं सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधिश भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में यह चुनाव हुए।
जानकारी के अनुसार शनिवार को हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन के चुनाव में जसविंद्र सिंह उर्फ मीनू बैनीवाल को प्रधान, जबकि अनिल खत्री, जितेंद्र सिंह, मुकेश शर्मा, सुनील मलिक, नीरज तंवर, राकेश सिंह, सत्यपाल सिंधू, मोहम्मद शाहिन एवं भारत भूषण को उपाध्यक्ष चुना गया। हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार महासचिव, मनजीत सिंह कोषाध्यक्ष, नरेंद्र सिंह व रविंद्र कुमार सचिव, सुरेखा, प्रिया व रोहित पुंडीर कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए। हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने वाले मीनू बैनीवाल सिरसा के दूसरे व्यक्ति हैं। उनसे पहले इनैलो सुप्रीमो चौ. अभय सिंह चौटाला न केवल हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन बल्कि भारतीय ओलम्पिक संघ के भी अध्यक्ष रह चुके हैं।
मीनू बैनीवाल सिरसा जिला के गांव तरकांवाली के रहने वाले हैं और काफी समय से भाजपा में सक्रिय हैं। 2021 में ऐलनाबाद उपचुनाव तथा 2022 में आदमपुर में हुए उपचुनाव में उनकी सक्रिय भूमिका रही थी। इसके अलावा वे लंबे समय से ऐलनबााद में समाजसेवा में भी एक्टिव हैं। उन्होंने जहां कोरोना काल में लोगों की सहायता के लिए अस्पतालों में उपकरण उपलब्ध करवाए गए। इसके अलावा उन्होंने गांवों में जिम, पुस्तकालय बनवाए तो गौशालाओं में भी सुविधाएं दीं। अपनी नियुक्ति के बाद मीनू बैनीवाल ने कहा कि एसोसिएशन निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ काम करेगी और खिलाडिय़ों के हुनर में निखार लाने के मकसद से हर संभव कदम उठाया जाएगा।