हरियाणा ओलंपिक गेम्स की जल्द होगी शुरुआत, ट्रेनिंग के लिए विदेशी कोच होंगे उपलब्ध, उपाध्यक्ष ने दी जानकारी
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 05:15 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष बनने के बाद अनिल खत्री पहली बार बहादुरगढ़ पहुंचे। उन्होनें कहा है कि हरियाणा में ओलंपिक गेम्स की शुरुआत जल्द शुरु होगी। बतां दें कि अनिल खत्री ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष के साथ-साथ भारतीय तैराकी संघ के उपाध्यक्ष भी हैं।
अनिल खत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को डाइट भत्ता और प्राइज मनी समय पर मिलेगी। जिसके लिए हरियाणा सरकार ने पर्याप्त बजट का इंतजाम किया है। उन्होनें कहा कि हरियाणा ओलंपिक संघ खिलाड़ियों के लिए विदेशी कोच भी उपलब्ध करवाएगा। उन्होनें कहा कि खेल और खिलाड़ियों के लिए प्रदेश सरकार ने बजट बढ़ा दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)