दिल्ली ब्लास्ट के बाद हरियाणा में हाई अलर्ट, जानिए डीजीपी ने क्या कहा
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 09:18 PM (IST)
डेस्क : दिल्ली में हुए धमाके की घटना के बाद हरियाणा सरकार ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इस पर हरियाणा डीजीपी ने सोशल मीडिया पर कहा है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय हैं। इंटर-स्टेट बॉर्डर पर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है, वहीं पब्लिक ट्रांसपोर्ट, पार्किंग एरिया, होटल और धर्मशालाओं में भी जांच अभियान तेज कर दिया गया है।
एनसीआर के जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। डीजीपी ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या लावारिस वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर दें। सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह चौकस हैं और हालात पर करीबी नजर रखी जा रही है।

बता दें कि सोमवार शाम को दिल्ली में लाल किले के पास एक जोरदार कार धमाका हुआ। ये धमाका इतना तेज था कि आसपास अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कार आग के गोले में बदल गई और उससे उठी लपटों ने बगल में खड़ी करीब 7 से 8 गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 लोगों के घायल होने के सूचना है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)