कार्यालय को मयखाना बनाने वाले अधिकारी पर होगी कार्रवाई कृषि मंत्री ने दिए आदेश

3/10/2018 10:59:44 AM

पंचकूला(उमंग श्योराण): सरकारी कार्यालय में अधिकारी द्वारा शराब पीने के मामले में हरियाणा के कृषि मंत्री अोपी धनखड़ ने संज्ञान लेते हुए जांच अौर कार्यवाई के आदेश दिए हैं। धनखड़ ने हरियाणा कृषि विभाग अतिरिक्त मुख्य सचिव अभिलक्ष लेखी को मामले में जांच के आदेश दिए हैं। 

उल्लेखनीय है कि पंचकूला के जिला बागवानी अधिकारी डॉ. ऋषिपाल बिश्नोई का बागवानी के कार्यालय में शराब पीने का वीडियो वायरल हुआ है। बागवानी अधिकारी ने शराब के लिए ही अपने कार्यालय को आहाते का रूप दिया हुआ है। कार्यालय में शराब पीते की किसी सज्जन ने वीडियो बना ली। जिसके बाद वे अपने गिलास अौर शराब की बोतल को छिपाते नजर आए। 

जानकारी के अनुसार यह अधिकारी जब किसी किसान को बागवानी के लिए सबसिडी के लोन का केस करना होता है, उसे शराब की पार्टी लेने के लिए कार्यालय में ही बुला लेते है। पूरी रात कार्यालय में शराब का जश्न मनाते है। इस पार्टी में पियन को भी एक दो पेग मिल जाते है। किसान से नकद राशि भी पियन को दिलवा देते है। जिसके कारण कारण पीयन पूरा प्रोग्राम जमा देता है। इस मामले के संज्ञान में आते ही कृषि मंत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैं।