भाजपा राज में किसान पहुंचा बर्बादी के कगार पर:हुड्डा

6/19/2017 10:00:58 AM

पानीपत(अनिल कुमार):पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज देश व प्रदेश का किसान बर्बादी की कगार पर है। फसल का भाव पूरा नहीं मिलने से किसान बदहाल है और फसल में निरंतर घाटे की वजह से किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है लेकिन देश के किसानों से चुनाव से पहले स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का वायदा करने वाली भाजपा सरकार आज अपने वायदे से मुकर रही है। यहां तक की केंद्र सरकार ने तो सर्वोच्च न्यायालय में शपथ पत्र देकर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने में असमर्थता जताई है। हुड्डा असंध रोड स्थित कांग्रेस नेता धर्मपाल गुप्ता के आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले हुड्डा ने पिछले दिनों क्षतिग्रस्त हुए पहली पातशाही गुरुद्वारे में पीड़ित परिवारों से मिल सांत्वना दी व संगत के साथ लंगर ग्रहण किया।   

पत्रकारों के साथ बातचीत में भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना द्वारा किसानों को लूटा जा रहा है। किसानों का फसल बीमा योजना करने वाली देश की 4 निजी बीमा कम्पनियों ने खरीफ फसल के दौरान 11,000 करोड़ और खरीफ व रबी फसल के बीमे में करीब 21,000 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया है। हुड्डा ने कहा कि आज भाजपा सरकार किसानों को 2022 तक उनकी फसल का भाव दोगुना करने का नाम लेकर गुमराह कर रही है। जी.एस.टी. से इंस्पैक्टरी राज को बढ़ावा मिलेगा। एक छोटा व्यापारी एक साल में 36 बार रिटर्न कैसे भरेगा। भूपेंद्र हुड्डा ने एस.वाई.एल. मामले में कहा कि जब सर्वोच्च न्यायालय ने हरियाणा के हक में अपना स्पष्ट फैसला दे दिया है तो उसे बनवाया क्यों नही जा रहा।