नोटबंदी से उत्पन्न स्थिति के लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार : सुरजेवाला

10/1/2017 10:05:56 AM

पिहोवा(पुरी): अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मीडिया प्रभारी व कैथल से विधायक रणदीप सुरजेवाला ने नोटबंदी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा। सुरजेवाला ने गांव गुमथला गढू में कविराज शर्मा के व्यावसायिक संस्थान पर पत्रकारवार्ता में कहा कि आर.बी.आई. की रिपोर्ट के साथ ही नोटबंदी की हठधर्मिता से उत्पन्न बात अब देश के सामने उजागर हुई है। प्रधानमंत्री ने इस मुद्दे पर देश को झूठ बोला है। 

15 अगस्त को दिए भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा था कि साढ़े 3 लाख करोड़ रुपए का कालाधन नोटबंदी के दौरान पकड़ा गया परंतु 2 दिन पहले जारी आर.बी.आई. की रिपोर्ट कहती है कि 15 लाख 44 हजार करोड़ जो नोटबंदी के समय देश में प्रसार में था, उसमें से मात्र 16 हजार करोड़ रुपए छोड़कर बाकी सारा खातों में जमा हो गया। 16 हजार करोड़ भी नहीं आया, वो भी एन.आर.आई. व कोर्ट केसों में जमा है। कई लोग नोटबंदी के दौरान मारे गए। लोगों का धंधा चौपट हो गया। यह सब केवल एक व्यक्ति की हठधर्मिता के कारण हुआ। इसके लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं और वह देश की जनता से माफी मांगें। उन्होंने कहा कि किसानों को धान के उचित दाम दिलवाने के लिए 1 अक्तूबर को यमुनानगर में किसानों के पक्ष में धरना दिया जाएगा।