कैश को लेकर युवक की बैंककर्मी से हाथापाई

3/8/2017 1:36:50 PM

पिहोवा (बंसल):स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में एक युवक द्वारा कैश को लेकर बैंककर्मी से हाथापाई करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार बैंककर्मी से हाथापाई से नाराज होकर बैंक कर्मियों ने लगभग 1 घंटा काम बंद रखा जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। हैड ऑफिस से उपभोक्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आश्वासन मिलने के पश्चात बैंक कर्मियों ने काम चालू किया। 

बैंककर्मी विक्रम कुमार ने बताया कि अनाज मंडी से एक युवक कैश लेने आया था। वह 1 लाख रुपए के चैक पर टोकन लगवाने के लिए बोल रहा था। उसने उपभोक्ता को कहा कि वह 50,000 रुपए के ऊपर के चैक पर टोकन नहीं लगा सकता। इस बारे आलाधिकारियों से सम्पर्क करे। इस बात से खफा होकर उसने उसे हाथापाई की व काम में बाधा पहुंचाई। 

बैंक के डिप्टी मैनेजर नेम कुमार ने बताया कि युवक ने बैंककर्मी से दुर्व्यवहार करने के साथ काम में बाधा पहुंचाई है। इसकी शिकायत उन्होंने ए.जी.एम. को ई-मेल से भेज दी है। उक्त युवक ने पहले भी कई कर्मचारियों के साथ झगड़ा किया है। उक्त युवक ने कर्मचारी द्वारा उसका चैक फैंकने की शिकायत पुलिस व आलाधिकारियों को ई-मेल से भेजी है।