सावधान! लिंक पर क्लिक करते ही हो जाएंगे खाते खाली, पुलिस ने हिमाचल के परमाणु क्षेत्र से 6 साइबर ठगों को किया काबू

3/11/2024 8:14:50 PM

चरखी दादरी(पुनीत श्योराण): करोड़पति बनने की चाह में पहले ऑनलाइन ऐप बनाई और फिर साथियों के साथ मिलकर साइबर गैंग खड़ा कर दिया। युवाओं की साइबर टोली द्वारा FairPlay24.in लोगों को लिंक भेजते और उसको कोई क्लिक करता तो उसका बैंक खाता ही खाली कर देते। हरियाणा सहित कई राज्यों में ऐसे साइबर क्राइम करने वाले गैंग का चरखी दादरी पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए सरगना सहित 6 आरोपियाें को हिमाचल के परमाणु क्षेत्र से काबू किया है। गैंग सदस्यों से पुलिस ने दर्जनों एटीएम, माेबाइल सीएम कार्ड, लैपटॉप, सहित आधुनिक तकनीक के हार्डवेयर बरामद किये हैं। उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

डीएसपी हेडक्वार्टर विनोद शंकर ने सोमवार को अपने कार्यालय में साइबर गैंग सदस्यों को मीडिया के समक्ष परेड करवाई और प्रेस वार्ता में साइबर गैंग का खुलासा किया। बताया कि सरगना द्वारा बनाई FairPlay24.in ऐप से लोगों के पास लिंक भेजकर धोखाधड़ी की जाती थी। सरगना शवि वत्स पुत्र इन्द्रजीत वासी पीली बगां जिला हनुमानगढ राजस्थान ने अपनी साथियों के साथ पूरा गैंग खड़ा करते हुए उनके माध्यम से लोगों को लिंक भेजकर पैसा की कमाई कर रहा था।

दादरी साइबर थाना पुलिस प्रभारी विशाल कुमार ने पिछले दिनों एक चिकित्सक की लिंक से फ्राड होने की शिकायत पर एसपी पूजा वशिष्ठ के निर्देशों से कार्रवाई करते हुए गैंग का भंडाफोड़ किया। साइबर क्राइम टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर हिमाचल के परमाणु क्षेत्र से राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गांव पीली बंगा निवासी शवि वत्स पुत्र इन्द्रजीत, रोहित पुत्र विनोद कुमार, राजेश पुत्र रणजीत वासी दानापुर जिला पटना बिहार, अंकित पुत्र रामकुमार वासी श्रीगंगानगर राजस्थान, वाशु यादव पुत्र सुधीर यादव वासी गोरख पार्क शहादरा दिल्ली, आकाश पुत्र ओमकृष्ण वासी बिरला नगर ग्वालियर को काबू किया है। पकड़े गये आरोपियों से 28 मोबाइल फोन, 4 लैपटोप, एक कम्प्यूटर, 46 एटीएम, 3 पास बुक, 40 चेक बुक, 76 मोबाइल सिम व 2 वाईफोन माडम बरामद किये हैं। डीएसपी ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 

Content Editor

Saurabh Pal