हरियाणा पुलिस ने अवैध शराब माफिया पर कसा शिकंजा, 449 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

4/8/2020 9:48:07 AM

चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस ने लॉकडाऊन के दौरान शराब माफिया पर प्रहार करते हुए शराब के अवैध भंडारण/परिवहन/बिक्री में शामिल लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत 392 मामले दर्ज कर 449 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। लॉकडाऊन दौरान 1 लाख 1 हजार से अधिक अवैध शराब की बोतलें भी जब्त की गईं।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि नियमित कत्र्तव्यों के अलावा राज्य पुलिस बल के सभी अधिकारी व जवान प्रदेश में लॉकडाऊन को सख्ती से लागू करते हुए कोविड-19 के प्रसार को रोकने से संबंधित अन्य कार्यों में भी प्रमुखता से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। शराब के अवैध परिवहन में उपयोग किए जाने वाली 4 कार, 1 जीप, 1 मोटरसाइकिल और 2 कैंटरों को भी जब्त किया गया है। अवैध शराब की बिक्री के अधिकतम 51 मामले फरीदाबाद जिले में दर्ज किए गए हैं। 43 मामले हिसार में और 38 मामले रोहतक में दर्ज किए गए।

Edited By

Manisha rana