हरियाणा पुलिस के डीएसपी विजेंद्र सिंह का निधन, निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस

5/9/2021 2:41:54 PM

रोहतक (दीपक भारद्वाज): हरियाणा में कोरोना ने भयानक रूप धारण किया हुआ है। रोजाना नए केसों के साथ मौतों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। नेताओं सहित कई अधिकारी इसकी चपेट में आ चुके हैं। कुछ दिन पहले हरियाणा पुलिस के डीएसपी अशोक कुमार की कोरोना से मौत हो गई, वहीं अब एक और डीएसपी को हरियाणा पुलिस ने खो दिया है। नारनौल में तैनात डीएसपी विजेंद्र सिंह का देर रात निधन हो गया। उन्हें रविवार को सुबह गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। 

जानकारी के मुताबिक मूलरूप से सोनीपत जिले के हथवाला गांव के रहने वाले डीएसपी विजेंद्र सिंह काफी समय से अपने परिवार के साथ रोहतक के सेक्टर-तीन रह रहे थे। अभी इनकी तैनाती नारनौल में थी। कोरोना संक्रमित होने के बाद विजेंद्र को 23 अप्रैल को रोहतक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि बाद में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई थी, लेकिन कोरोना की वजह से उनकी किडनी खराब हो गई थी और हालत लगातार बिगड़ती चली गई। जिसके चलते देर रात उनका निधन हो गया।  
 

 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

vinod kumar