श्रीनगर से जुड़े हैं हरियाणा पुलिस परीक्षा पेपर लीक मामले के तार, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

8/12/2021 9:29:25 AM

कैथल : गत 7 अगस्त को हुए हरियाणा पुलिस सिपाही परीक्षा का पेपर लीक मामले के तार श्रीनगर से जुड़े हुए हैं। इसका खुल्लासा कैथल पुलिस ने किया है। पुलिस ने इस मामले में कल 10 अगस्त को गांव खांडा खेड़ी (जिला हिसार) निवासी राजकुमार को गिरफ्तार किया था। कैथल पुलिस ने राजकुमार को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया। 

बताया जा रहा है कि राजकुमार फरीदाबाद में एक रैस्टोरैंट चलाता है। राजकुमार ने 12वीं की परीक्षा के बाद जे.बी.टी. की थी, लेकिन बाद में उसने रैस्टोरैंट का धंधा किया और इसके बाद वह बच्चों से विभिन्न परीक्षाएं पास करवाने के धंधे में संलिप्त हो गया। राजकुमार ने ही हिसार निवासी नरेंद्र कुमार को 1 करोड़ रुपए में ‘आंसर की’ बेची थी और नरेंद्र कुमार ने इसके बाद जींद जिले के गांव थुआ निवासी रमेश थुआ को यह ‘आंसर की’ उपलब्ध करवाई। रमेश थुआ कैथल में बालाजी एकैडमी के नाम से कोचिंग सैंटर चलाता है, जिसमें रमेश ने कुछ पुलिस परीक्षा देने वाले बच्चों से संपर्क करके उन्हें से 10 से 12 लाख रुपए में ‘आंसर की’ उपलब्ध करवाई। कैथल सी.आई.ए.-1 की टीम पेपर लीक मामले में कड़ी से कड़ी जोड़ती जा रही है और इसी सिलसिले में आरोपियों की धरपकड़ के लिए श्रीनगर में छापेमारी करने के लिए रवाना हो चुकी है। कैथल पुलिस ने अब तक के मुख्य आरोपी राजकुमार को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है, जिससे पूछताछ जारी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana