गुम हुए मोबाईल को बरामद करने में नार्थ जोन में हरियाणा पुलिस ने हासिल किया प्रथम स्थान

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 08:53 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुरुग्राम पुलिस की अहम भूमिका के आधार पर हरियाणा को ‘सीआईईआर पोर्टल’ के माध्यम से गुम हुए मोबाइल फोन बरामद करने के लिए नार्थ जोन में पहला स्थान हासिल किया है। गुरुग्राम पुलिस को हरियाणा में सबसे ज्यादा मोबाइल बरामद करने के लिए सम्मानित किया गया। गुरुग्राम पुलिस ने वर्ष-2025 में करीब 5 करोड़ रुपयों की कीमत के गुम हुए 1931 मोबाईल फोन्स को ढूंढकर बरामद कर चुकी है। वहीं पिछले चार साल में हरियाणा पुलिस द्वारा आमजन के गुम हुए करीब 31 करोड़ रुपयों की कीमत के 12 हजार 267 मोबाईल फोन ढूंढकर बरामद किए हैं।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

गुम हुए मोबाईल फोन की बरामदगी व आमजन को उनकी संपत्ति वापस दिलाने के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए गुरुग्राम पुलिस ने एक बार फिर अपने नाम उपलब्धि दर्ज कराई है। ‘सीआईईआर’ (सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर) पोर्टल के माध्यम से मोबाइल को ट्रैक कर उन्हें ढूंढ़ने और वापस करवाने की प्रक्रिया में गुरुग्राम पुलिस पहले स्थान पर रही है। यह सम्मान हिमाचल-प्रदेश के सोलन में आयोजित उत्तरी क्षेत्र के लिए वार्षिक सुरक्षा सम्मेलन में गत 6 नवंबर 2025 को प्रदान किया गया। इस सम्मेलन में नार्थ जोन के नौ राज्यों (हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल-प्रदेश, उत्तर-प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब व दिल्ली) ने भाग लिया था। हरियाणा को मिले इस गौरव में गुरुग्राम पुलिस की अहम भूमिका रही, जिसके लिए सम्मेलन के दौरान गुरुग्राम पुलिस को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static