Haryana Police के इंस्पेक्टर ने नशे के खिलाफ बनाई Short Film , लीड रोल खुद निभाया...
punjabkesari.in Thursday, Apr 03, 2025 - 10:26 AM (IST)

कैथल: प्रदेश की पुलिस लोगों को अब फिल्मी स्टाइल में नशे के खिलाफ जागरूक करेगी। इसे लेकर कैथल के इंस्पेक्टर रामलाल शर्मा ने नशे के खिलाफ समाज में संदेश देने के लिए शॉर्ट फिल्म बनाई है। इतना ही नहीं उन्होंने इस फिल्म में लीड रोल भी खुद निभाया है।
इंस्पेक्टर रामलाल शर्मा का उनके थाने की टीम ने भी साथ दिया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म का टाइटल 'मिशन ड्रग फ्री हरियाणा' रखा है। फिल्म के माध्यम से युवाओं के नशे के दलदल में धंसने और उसके बुरे प्रभावों के बारे में बताया गया है। फिल्म देखकर लोग नशा छोड़ने के लिए प्रेरित होंगे।
फिल्म बनी है फ्री ऑफ कॉस्ट
इंस्पेक्टर रामलाल ने बताया कि 'यह फिल्म फ्री ऑफ कॉस्ट बनी है। जिसमें कैथल पुलिस कप्तान राजेश कालिया का सहयोग मिला है। फिल्म की शूटिंग कैथल में ही की गई है, जिसमें पुलिस थानों के दृश्य भी फिल्माए गए हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म में हर वर्ग के लोगों की भूमिका है, ताकि सभी इससे प्रेरणा ले सकें।'
इस फिल्म में होमगार्ड सुनील कुमार, जगबीर प्योदा और रवि सैनी ने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई है। इसके अलावा होमगार्ड शमशेर, सुनील, सावन, प्रदीप, सोनू और जगरूप सैनी भी अलग-अलग भूमिकाओं में दिखाए गए हैं। यह शॉर्ट फिल्म को बड़े स्तर पर प्रसारित किया जाएगा।
फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक आंदोलन है
इंस्पेक्टर रामलाल का कहना है कि इस फिल्म में शराब, गांजा, चरस, अफीम, टैबलेट्स और इंजेक्शन समेत खिलाड़ियों द्वारा ली जाने वाली स्टेरॉयड दवाओं के बारे में भी बताया गया है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक आंदोलन है।