नशे के खिलाफ पुलिस चला रही विशेष अभियान, एक-एक तस्कर को किया जाएगा सूचीबद्ध: ADGP श्रीकांत

11/8/2023 6:11:56 PM

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): जिले के एमएम कॉलेज के यूथ फेस्टिवल में बुधवार को हिसार रेंज के एडीजीपी श्रीकांत यादव पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए एडीजीपी श्रीकांत यादव ने कहा कि हरियाणा में नशा रोकने को लेकर पुलिस के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं।

हरियाणा पुलिस के द्वारा नशा तस्करी को रोकने के लिए स्पेशल अभियान चलाया जाएगा। जिसमें वार्ड स्तर पर नशा तस्करों की सूची तैयार की जा रही है, एक-एक नशा तस्कर को सूचीबद्ध किया जाएगा। उस पर शिकंजा कसा जाएगा।

मीडिया से बातचीत करते हुए एडीजीपी ने कहा कि नशे के आदि लोगों की भी पहचान की जा रही है। हरियाणा पुलिस खुद उनका इलाज करवाएगी। ताकि वह नशे से दूर हो सके। कॉलेज स्तर पर चलाए जा रहे धाकड़ कार्यक्रम को भी लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा युवाओं को जोड़ने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Saurabh Pal