हरियाणा पुलिस की ‘नो योर केस’ योजना को मिल रही सफलता

11/12/2019 10:33:59 AM

चंडीगढ़ (बंसल): हरियाणा में इस वर्ष ‘नो योर केस’ योजना तहत पुलिस थानों में केस की प्रगति संबंधी जानकारी लेनेे हेतु आने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। योजना तहत सितम्बर माह में लगभग 20,180 लोगों ने पुलिस थानों को दौरा किया जो साल 2019 के प्रथम 9 महीनों में सर्वाधिक है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि सितम्बर में 11,670 व्यक्तियों ने विभिन्न पुलिस थानों में जाकर लंबित शिकायतों की प्रगति बारे तथा 8,510 लोगों ने आपराधिक मामलों के बारे जानकारी प्राप्त की।

योजना तहत पलवल में सर्वाधिक 3,101 व्यक्तियों ने शिकायतों व आपराधिक मामलों की प्रगति बारे जानकारी हासिल की। इसी प्रकार,गुरुग्राम और फरीदाबाद में क्रमश: 2,745 और 2,514 लोगों ने केस स्टेटस के बारे जानकारी ली।योजना के अंतर्गत आने वाले व्यक्तियों का महीनेवार ब्यौरा देते हुए विर्क ने बताया कि जनवरी माह में 18,887,फरवरी में 18,036,मार्च में 19,396, अप्रैल में 18,350,मई में 13,812,जून में 18,746,जुलाई में 19,462 और अगस्त माह में 19,945 व्यक्तियों ने संबंधित पुलिस स्टेशनों का दौरा कर अपने केस की प्रगति बारे जानकारी हासिल की। 

उल्लेखनीय है कि हरियाणा पुलिस द्वारा कार्यप्रणाली में और अधिक पारदॢशता व जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘नो योर केस’ योजना की शुरूआत की गई थी। इसके तहत शिकायतकर्ताओं को केस की नवीनतम स्थिति की जानकारी देने हेतु सभी पर्यवेक्षी अधिकारी, स्टेशन हाऊस ऑफिसर,जांच अधिकारी और एम.एच.सी. अपने संबंधित पुलिस थानों व यूनिटों में उपस्थित होते हैं। 

Isha