Haryana News: ‘ऑपरेशन ट्रैक डाउन’ बना अपराधियों के लिए काल, अब तक 1631 अपराधी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 02:13 PM (IST)
चंडीगढ़। हरियाणा पुलिस के राज्यव्यापी अभियान ‘ऑपरेशन ट्रैक डाउन’ ने प्रदेशभर में अपराधियों पर बड़ा शिकंजा कस दिया है। डीजीपी ओ.पी. सिंह के निर्देशन में चल रही इस मुहिम के तहत 12 नवंबर तक कुल 1631 अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें 319 कुख्यात और अंतरराज्यीय बदमाश शामिल हैं।
अंबाला में ईरानी गैंग का सरगना गिरफ्तार
ऑपरेशन के तहत अंबाला पुलिस ने देशभर में ठगी और चोरी की 105 वारदातों में शामिल अंतरराज्यीय ईरानी गैंग के सरगना गुलाम अब्बास उर्फ रिहाना रजवी सहित चार अपराधियों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, सिम कार्ड और वारदात में प्रयुक्त दो स्कूटी बरामद की हैं।
डबवाली में नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
डबवाली पुलिस ने नशा तस्करी पर बड़ी चोट करते हुए 1.25 करोड़ रुपये की 256 ग्राम हेरोइन के साथ तीन बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर हरियाणा और पंजाब में हत्या, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।
यमुनानगर में काला राणा गैंग पर शिकंजा
यमुनानगर पुलिस ने कुख्यात काला राणा गैंग के दो सक्रिय सदस्य मनीष सिंगारी और तरुण सिंगारी को गिरफ्तार किया है। दोनों हत्या और रंगदारी के मामलों में वांछित थे।
पलवल में इनामी आरोपी चंद्रभान गिरफ्तार
एसटीएफ के साथ संयुक्त कार्रवाई में पलवल पुलिस ने हत्या के मामले में फरार 5000 रुपये के इनामी आरोपी चंद्रभान को जींद से गिरफ्तार किया है।
डीजीपी का बयान
डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि हरियाणा में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। हमारी सिर्फ एक नीति है पराध खत्म करना और कानून का राज स्थापित करना।