हरियाणा पुलिस फिजिकल टेस्ट में फर्जीवाड़े का मामला, 6 आरोपी  काबू

1/17/2022 7:03:13 PM

चंडीगढ़ (चन्द्र शेखर धरणी): माह दिसम्बर 2021 में हरियाणा स्टाफ सैलेक्शन कमीशन के द्वारा पुलिस विभाग में पुरुष कांस्टेबल की फर्ती की प्रक्रिया के तहत ताऊ देवी लाल सैक्टर 03 पंचकूला में फिजिकल टैस्ट लिया जा रहा था जिस दौरान 20.12.2021 को एच.एस.एस.सी के ओर सें फिजिकल टेस्ट के दौरान असल उम्मीदवार के स्थान पर दुसरें व्यक्ति के खडे होनें व टेस्ट में हिस्सा लेनें का प्रयास करनें के मामलें बारें सूचना प्राप्त हुई थी । जिस सूचना के आधार पर इन्चार्ज पुलिस चौकी सैक्टर 21 स0उप0नि0 हरेन्द्र सिह द्वारा आरोपियो कें खिलाफ धारा 419 419/420/467/468/471/120बी भा.द.स. एंव एच.पी.ई एक्ट 2021 के तहत थाना सैक्टर 05 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया और मामलें में कार्यवाई करतें हुए अब तक 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है ।

(एसआईटी) विशेष का गठन
मामलें में गहनता जांच के लिए पुलिस कमीश्नर  सौरभ सिह भा.पु.से. के आदेशानुसार मामलें में विशेष टीम (एसआईटी) का गठन किया गया । एसआईटी टीम इन्चार्ज एसीपी हैड क्वार्टर पंचकूला  विजय कुमार नेहरा नें द्वारा की जा रही है और सभी सदिंग्ध को शामिल अनुसंधान करके गहनता सें पुछताछ की जायेगी व मामलें में अन्य सलिप्त पाए जानें वालें आरोपियो को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा ।

मामलें में अब तक गिरफ्तार कियें गयें 6 आरोपियो में सन्दीप पुत्र सतपाल वासी फरीदुपर जिला हिसार, विनोद पुत्र प्रेम चन्द वासी गांव अलीपुरा तहसील उचाना जिला जींद, मोहित पुत्र मानसिह वासी गाँव चन्द्रावल जिला फतेहबाह हाल आर्य नगर हाँसी, जोनी कुमार पुत्र बचना राम वासी गाँव मोहाना जिला कैथल,रवि कुमार पुत्र सुरेश वासी गाँव भवर जिला सोनीपत,मुकेश कुमार पुत्र हुसैन वासी पुण्डरी जिला कैथल शामिल हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 



 

Content Writer

Isha