हरियाणा पुलिस ने नशीली गोलियों का जखीरा किया बरामद, महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार

4/5/2021 4:11:53 PM

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला सिरसा से एक महिला सहित कार सवार चार लोगों को काबू कर उनके कब्जे से 50 हजार नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद की है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की एक टीम गश्त व चैकिंग के दौरान डिंग मोड़ क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रही कार को शक के आधार पर रुकवाकर तलाशी ली तो कार सवार लोगों के कब्जे से 50 हजार नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान खोरी कंला जिला मेवात निवासी अज तथा राजस्थान निवासी मुकेश, रवि तथा राधा के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान नशीली गोलियों की तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Content Writer

Manisha rana