हरियाणा पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिले का शेड्यूल जारी, जानिए किस दिन से शुरू होगी काउंसलिंग
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 03:05 PM (IST)

Haryana Polytechnic Admission: हरियाणा के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिले का शेड्यूल जारी हो गया है। हरियाणा तकनीकी शिक्षा सोसायटी की ओर से की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार 27 मई से 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। इसके लिए विभागीय वेबसाइट http://www.techadmissionshry.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
सभी ऑनलाइन भरे गए फॉर्म की ऑनलाइन जांच और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 27 मई से 1 जुलाई तक की जाएगी। सत्यापन की जानकारी विद्यार्थियों को ईमेल और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से दी जाएगी। 8 जुलाई को मेरिट सूची और रैंक कार्ड जारी किया जाएगा। इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। 14 अगस्त से नियमित कक्षाओं की शुरुआत कर दी जाएगी।
पहली काउंसलिंग
- 10 से 15 जुलाई तक विकल्प भरकर लॉक करना होगा।
- 16 जुलाई को सीट अलॉटमेंट।
- 17 से 21 जुलाई तक फिजिकल रिपोर्टिंग।
- 21 जुलाई रात 11:59 बजे सीटों का अपडेट।
दूसरी काउंसलिंग
- 23 से 26 जुलाई तक विकल्प लॉक करना।
- 28 जुलाई को सीट अलॉटमेंट।
- 29 जुलाई से 1 अगस्त तक रिपोर्टिंग।
- 1 अगस्त रात 11:59 बजे सीटों का अपडेट।
आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आरक्षण से संबंधित प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- हरियाणा निवासियों के लिए परिवार पहचान पत्र
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)