New Plot Scheme: गरीब परिवारों को Free में मिलेगा 100 गज का प्लॉट, सीएम सैनी का बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 05:49 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाल ही में ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि राज्य के 1 लाख अंत्योदय परिवारों को 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट दिए जाएंगे। खास बात यह है कि इन परिवारों को न केवल जमीन दी जाएगी, बल्कि मालिकाना हक के कागजात भी तुरंत सौंपे जाएंगे।

यह घोषणा मुख्यमंत्री ने लाडवा विधानसभा क्षेत्र के दागली, दीग, बीड़ कालवा और धनानी गांवों में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की। यह योजना 'मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना' का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य गरीबों को खुद का घर बनाने का अवसर देना है। मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि पहले चरण में 1 लाख परिवारों को प्लॉट दिए जाएंगे और अगले चरण में एक लाख और परिवारों को योजना से जोड़ा जाएगा। अब तक सरकार को इस योजना के लिए 5 लाख से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं, जिनमें से पात्र परिवारों को चरणबद्ध तरीके से लाभ दिया जाएगा।

किन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ?

  • जिनके पास न अपना घर है, न जमीन।
  • जिनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है।

जरूरी सुविधाएं भी होंगी उपलब्ध

  • पक्की सड़कें
  • बिजली और पानी की व्यवस्था
  • स्ट्रीट लाइट
  • पार्क और अन्य बुनियादी सुविधाएं

स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार का ऐलान

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि 15 अगस्त से हरियाणा के 10 जिलों में सरकारी अस्पतालों को निजी अस्पतालों जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इससे गरीब और आम लोगों को सस्ते में बेहतर इलाज मिल सकेगा।

हरियाणा सरकार की यह पहल उन लाखों लोगों के लिए राहत की खबर है जो वर्षों से खुद का घर और बेहतर जीवन जीने का सपना देख रहे हैं। अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं और पात्रता रखते हैं, तो जल्द ही आवेदन करें।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static