Budget 2025: हरियाणा के लोगों को बजट से उम्मीदें, कहा- शिक्षा, रोजगार और कीमतों पर दें ध्यान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 12:50 PM (IST)

डेस्कः फरवरी के पहले सप्ताह में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा केंद्रीय बजट पेश किए जाने की संभावना है। हर साल की तरह इस साल भी अलग-अलग वर्गों के लोगों को बजट से उम्मीदें है। इसी के चलते हरियाणा की जनता आम बजट में शिक्षा, राशन और रोजगार समेत रोजमर्रा की चीजों में छूट की उम्मीद लगा रही है।  

‘रोजमर्रा की चीजों पर कम हो GST’

हरियाणा के लोगों का कहना है कि बजट में राशन और रोजमर्रा की उपयोगी चीजों पर जीएसटी कम किया जाए। इससे आम व्यक्ति अपने घर का खर्च आसानी से चला सकेगा। जीएसटी के कारण आम लोगों की जेब में भारी वजन पड़ रहा है। इसके चलते सरकार बजट में जीएसटी कम करें।  

शिक्षा और रोजगार पर ध्यान देने की अपील

साथ में लोगों की बजट से उम्मीद है कि इस बार सरकार को बच्चों की पढ़ाई और फीस में छूट देने के साथ ही रोजगार के अवसरों पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा में छूट से हर व्यक्ति पढ़ाई कर सकेगा और अपने परिवार का पालन-पोषण अच्छे से कर पाएगा।

पेट्रोल की कीमतों में कटौती की उम्मीद

प्रदेशवासियों का कहना है कि सरकार को इस बार बजट में रोजमर्रा की चीजों पर छूट देनी चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से पेट्रोल की कीमतों में कटौती की मांग की, ताकि बाइक से काम पर जाने वाले लोग आर्थिक रूप से राहत महसूस कर सकें। हालांकि अब देखना होगा कि सरकार इन मांगों पर कितना ध्यान देती है और बजट में किस वर्ग को राहत मिलती है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static