अवैध खनन रोकने को लेकर सरकार ने कसी कमर , 120 स्थानों पर छापे, 748 वाहन जांचे, 99 जब्त

2/9/2024 11:22:09 AM

चंडीगढ़:   हरियाणा में अवैध खनन को रोकने के लिए हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो ने सात फरवरी को प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान कुल 748 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 99 वाहनों को जब्त किया गया। ये वाहन अवैध रूप से मिट्टी ले जाने, रेत और बजरी से भरे हुए थे। इनमें 15 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 39 हाईवा, डंपर, तीन जेसीबी और 42 ओवरलोडिड वाहन शामिल हैं।

गृह मंत्री अनिल विज ने हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो के अधिकारियों को निर्देश जारी कर राज्य में अवैध खनन के खिलाफ अभियान को अधिक कठोरता और प्रभावशीलता के साथ तेज करने के लिए कहा है। उन्होंने इस संबंध में अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों को चेतावनी दी कि वे गलत काम करने से बचें, अन्यथा उनके खिलाफ प्रवर्तन ब्यूरो की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Content Writer

Isha