बड़ी लापरवाही: कोरोना वैक्सीन की बर्बादी में हरियाणा दूसरे नंबर पर, अन्य राज्य भी शामिल

4/21/2021 5:16:20 PM

ब्यूरो: कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश में हाहाकार मचा है। कोरोना  से बचने के लिए वैज्ञानिक ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण पर जोर दे रहे हैं। वहीं, कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां टीकों की भारी बर्बादी हो रही है।  एक आरटीआई पर मिली जानकारी के मुताबिक राज्यों ने 11 अप्रैल तक कुल 10.34 करोड़ डोज में से 44.78 लाख टीके बर्बाद कर दिए। कोरोना वैक्सीन की बर्बादी में हरियाणा दूसरे नंबर पर है, जहां 9.74% वैक्सीन वेस्ट की गई है। 


हालांकि केरल, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, गोवा, दमन और दीव, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में वैक्सीन की बर्बादी नहीं हुई। यह जानकारी ऐसे समय में सामने आई है जब सरकार ने 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीका लगने की घोषणा की है। गौरतलब है कि पिछले दिनों महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ ओडिशा समेत कई राज्यों ने टीके की कमी की शिकायत की थी।



(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha