स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 में हरियाणा देश भर में दूसरे स्थान पर, दो जिले टॉप 10 में

10/4/2019 8:02:22 PM

चंडीगढ़(ब्यूरो): स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 में देश भर में हरियाणा द्वितीय स्थान पर रहा है। भारत में तमिलनाडु 83.54 फीसदी अंक लेकर प्रथम स्थान पर, हरियाणा 81.86 फीसदी अंक लेकर द्वितीय व गुजरात 77.98 फीसदी अंक लेकर तीसरे स्थान पर रह है। अंतरराष्ट्रीय स्तर की थर्ड पार्टी सरप्राइज इंस्पेक्शन में पूरे भारत में हरियाणा के फरीदाबाद जिले को दूसरा व रिवाड़ी को तीसरा स्थान मिला है।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की थर्ड पार्टी सरप्राइज इंस्पेक्शन आईपीएसओ एस कंपनी के द्वारा करवाई गई है। इंस्पेक्शन में तीन मुद्दों पर सर्वे किया गया। जिनमे सिटीजन से फीड बैक, वर्तमान में मिली सुविधायों का उपयोग कैसे किया जाता है व डायरेक्ट ऑब्जर्वेशन। अंतरराष्ट्रीय स्तर की थर्ड पार्टी सरप्राइज इंस्पेक्शन में भारत के कुल 683 जिलों का सर्वे हुया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर को अहमदाबाद में इसके हरियाणा की पीठ ठप थपायी है।

Shivam