Haryana: राशन कार्डों की E-KYC करवाने में कैथल-सिरसा सबसे आगे, गुरुग्राम सबसे पीछे

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 04:44 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा में अब तक केवल 57.30 प्रतिशत राशन कार्ड धारकों ने अपनी ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी की है। राज्य सरकार द्वारा 3 से 4 बार डेडलाइन बढ़ाने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग अब भी ई-केवाईसी कराने नहीं पहुंचे हैं। हालांकि फिलहाल ई-केवाईसी पोर्टल बंद नहीं किया गया है, लेकिन भविष्य में इससे जुड़े लाभ लेने में परेशानी हो सकती है।

आंकड़ों पर एक नजर

कुल राशन कार्ड: 46,14,604

कुल लाभार्थी: 1,75,69,739

ई-केवाईसी पूरी करने वाले: 1,00,67,754

ई-केवाईसी नहीं कराने वाले: 75,01,985

जिला अनुसार स्थिति

सबसे पिछड़ा जिला: गुरुग्राम – केवल 28.98% कार्ड धारकों ने ई-केवाईसी करवाई

सबसे आगे: कैथल – 70.94%

सिरसा: 70.74%

भिवानी: 66%

रोहतक: 65.43%

फतेहाबाद: 64.63%

राज्य के 22 में से 4 जिले ऐसे हैं जहां ई-केवाईसी का आंकड़ा 50% से भी नीचे है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static